Breaking News

द्वाराहाट में असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त किया शिवलिंग, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, सीसीटीवी में दिखे संदिग्ध

पुलिस की अपील

अल्मोड़ा । उत्तराखंड के पुरातात्विक महत्व के शहर  द्वाराहाट में प्राचीन कत्यूरी शासन काल में निर्मित मृत्युंजय मंदिर से कुछ असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग का कुुुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया। मंदिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बना हुआ है।  इस घटना से नगर में आक्रोश फैल गया। घटना बीती सुबह की बताई जा रही है। 

मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के परीक्षण के बाद जांच तेज कर दी है और मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कोई अज्ञात व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में जाता हुआ दिखाई दिया है ।इस मामले में पुलिस ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर हैंडिल से सभी से संयम बरतने की अपील भी की है।

मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी पंकज भट्ट ने भी मौके पर पहुंच निरीक्षण किया और जरुरी दिशा-निर्देश दिये। पुलिस ने बताया कि भारतीय पुरातत्व विभाग के अधीन  मंदिर में बुधवार की सुबह कर्मचारियों ने शिवलिंग गायब दिखा। इसकी जानकारी पुलिस को मिली ।

फिलहाल पुलिस की मामले में तत्काल सक्रियता बरतने से मामला शांत है। हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। साथ ही स्थिति पर भी नजर बनाए हुए है।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-