नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने लाल किले पर केसरिया झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू को सुबह गिरफ्तार लिया। सिद्धू 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से फरार था। बता दें कि ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद फरार चल रहे दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।
आरोप है कि जिस समय दिल्ली में दंगे हो रहे थे उस समय दीप सिद्धू लाल किले में ही मौजूद था। और भड़काऊ भाषण दे रहा था। बाद में जब हिंसा हुई तो वह फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उसे कहाँ से गिरफ्तार किया गया है।