Breaking News

पीएम मोदी को याद किया डिस्कवरी चैनल के शो मैन वर्सेज वाइल्ड के बेयर ग्रिल्स ने

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी शो ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि “मेरी पसंदीदा तस्वीरों में से एक डिस्कवरी पर हमारे जंगल एडवेंचर के दौरान भीगने के बाद प्राइम मिनिस्टर मोदी के साथ चाय पीना। यह पल याद दिलाता है कि किस तरह से मास्क और ओहदों के पीछे हम सब एक जैसे हैं।”

बेयर ग्रिल्स का यह ट्वीट ऐसे वक्त में आया है जब दुनिया भर में किसान आंदोलन को लेकर समर्थन और विरोध की चर्चा हो रही है। इंटरनेशनल सेलिब्रेटी रिहाना के ट्वीट के बाद देश के कई दिग्गजों ने भी इस पर ट्वीट किया है। ऐसे में बेयर ग्रिल्स के ट्वीट के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट ने किसान आंदोलन से संबंधित कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बेयर ग्रिल के साथ डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित होने वाले मैन वर्सेज वाइल्ड के एक स्पेशल एपिसोड में नजर आए थे। अपने समय में यह ट्रेडिंग टेलीविजन इवेंट बना था।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बेटे की साजिश सामने आने पर भावुक हुए कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, सार्वजनिक रूप से मांगी माफी, देखिए भावुक करने वाला वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (22 जनवरी 2026) किच्छा । बेटे से जुड़े …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-