Breaking News

गजब :82 हजार रुपये किलो बिकने वाली सब्जी की खेती कर शुरू की अमरेश ने

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

यदि आपको ऐसी सब्जी के बारे में पता चले जिसकी कीमत 82 हजार रुपये प्रति किलो हो तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। बिहार के औरंगाबाद जिले के एक किसान ने दुनिया की इस सबसे महंगी सब्जी की खेती कर सबको अचंभित कर दिया है। इस सब्जी की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में एक हजार यूरो यानी लगभग 82 हजार रुपये किलो है।

इस सब्जी का नाम हॉप शूट्स है। ये दुनिया की सबसे महंगी सब्जी कही जाती है। यह ऐसी सब्जी है जो आपको शायद ही किसी स्टोर पर या बाजार में दिखे। सबसे बड़ी बात तो यह है कि जिस सब्जी की खेती अभी भारत में प्रमाणिक तौर पर कहीं नहीं होती है उस सब्जी की खेती औरंगाबाद में की जा रही है। जिले के नवीनगर प्रखंड के करमडीह गांव के रहने वाले अमरेश कुमार सिंह ने हॉप शूट्स की खेती शुरू की है।

अमरेश ने बताया कि भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान वाराणसी के कृषि वैज्ञानिक डॉ लाल की देखरेख में उन्होंने पांच कट्ठा में इस सब्जी की ट्रायल खेती शुरू की है। पहली दफा उन्होंने कृषि वैज्ञानिकों के देखरेख में यह प्रयोग किया है। उन्होंने बताया कि दो माह पहले इसका पौधा लगाया है, जो धीरे-धीरे बड़ा भी हो रहा है।

अमरेश ने बताया कि यह सब्जी बाजार में उपलब्ध नहीं होती है। इसका उपयोग एंटीबॉयोटिक दवाओं को बनाने में होता है। टीबी के इलाज में भी इससे बनी दवा कारगर होती है। इसके फूलों को हॉप कोन्स कहा जाता है, जिसका इस्तेमाल बीयर के लिए होता है। वहीं बाकी टहनियों का उपयोग खाने में किया जाता है। इसका अचार भी बनता है जो काफी महंगा बिकता है।

ब्रिटेन,जर्मनी समेत कई यूरोपीय देशों में इस सब्जी की खेती की जाती है। इन्हें जंगलों में उगाया जाता है और वह भी सिर्फ वसंत के महीने में इसे उगाने का काम होता है। भारत में सरकार इन दिनों इस सब्जी की पैदावार पर वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

निलंबित उपनिरीक्षक की गोपनीय आख्या सार्वजनिक कैसे हुई? पुलिस महकमे में हड़कंप,डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) उत्तराखंड पुलिस में एक अधिकारी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-