@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
इस बार का बजट डिजिटल होगा। वित्त मंत्री ससंद में बजट भाषण पूरा करेंगी। आप इसे एप के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पिछले दिनों ही वित्त मंत्री ने यूनियन बजट मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। एप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस बजट मोबाइल ऐप में बजट से जुड़ी सभी जानकारी जैसे एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, डिमांड फॉर ग्रांट, वित्त विधेयक आदि उपलब्ध होगी। ऐप में डाउनलोडिंग, प्रिंटिंग, सर्च, जूम इन और आउट, एक्सटर्नल लिंक आदि फीचर्स है। इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली है।
यह ऐप अंग्रेजी और हिंदी है। यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होगा। इस मोबाइल ऐप को यूनियन बजट http://www.indiabudget.gov.in से भी डाउनलोड किया जा सकता है। संसद में वित्त मंत्री द्वारा बजट भाषण पूरा होने के बाद बजट के दस्तावेज इस ऐप पर उपलब्ध होंगे। 






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal