Breaking News

शशि थरूर समेत 6 पत्रकारों पर यूपी में देशद्रोह का केस दर्ज, किसानों के ‘ट्रैक्टर मार्च’ पर किए थे पोस्ट

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद शशि थरूर समेत छह पत्रकारों पर उत्तर प्रदेश में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इन सभी पर गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित किसान ट्रैक्टर मार्च, जो हिंसक हो गई थी, से जुड़ी गलत खबर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप हैं। सभी पर सामाजिक वैमनस्य फैलाने के भी आरोप लगाए गए हैं। इन पर देशद्रोह समेत आपराधिक षडयंत्र और शत्रुता को बढ़ावा देने सहित आईपीसी के तहत कई आरोप लगाए गए हैं।

इन लोगों के खिलाफ दिल्ली से सटे शहर नोएडा के एक थाने में स्थानीय निवासी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एफआईआर में थरूर और पत्रकारों पर उनके “डिजिटल प्रसारण” और “सोशल मीडिया पोस्ट” के लिए आरोपी बनाया गया है। एफआईआर के मुताबिक, इन लोगों ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में  दावा किया था कि लाल किले की घेराबंदी और ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा में दिल्ली पुलिस ने एक किसान को गोली मार दी थी।

जिन पत्रकारों के नाम एफआईआर में दर्ज हैं, उनमें मृणाल पांडे, राजदीप सरदेसाई, विनोद जोसे, ज़फ़र आगा, परेश नाथ और अनंत नाथ शामिल हैं। नोएडा के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

निलंबित उपनिरीक्षक की गोपनीय आख्या सार्वजनिक कैसे हुई? पुलिस महकमे में हड़कंप,डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (21 जनवरी 2026) उत्तराखंड पुलिस में एक अधिकारी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-