नई दिल्ली। केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ अन्नदाताओं के किसान आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गए हैं। गणतंत्र दिवस पर निकाली गई ट्रैक्टर परेड के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में जमकर हंगामा हुआ।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी को घेरते हुए निशाना साधा। सिसोदिया ने बीजेपी से अपने नेताओं को समझाने की बात करते हुए कहा कि अहंकार से पेट नहीं भरता।
सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “भाजपाइयो! तुम आंदोलन कर रहे किसान का इंटरनेट बंद कर देते हो, बिजली पानी बंद कर देते देते हो, आने का रास्ता बंद कर देते हो। किसान ने अगर किसानी बंद कर दी ना, एक मौसम के लिए भी, तो तुम्हारी सांसें बंद हो जाएंगी। समझाइए अपने नेताओं को, अहंकार से पेट नहीं भरता।”
बता दें कि गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली आयोजन किया था। इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी में कई जगह पुलिस और प्रदर्शनकारियों में झड़प की खबरें सामने आई थीं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, करीब 400 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। बवाल बढ़ता देख दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। पिछले दिनों बिजली-पानी सप्लाई रोकने की खबरें भी आई थीं। गाजीपुर बॉर्डर पर बिजली पानी सप्लाई फिर शुरू हो गई है।





Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal
