Breaking News

सलमान खान से देशभर के एग्जिबिटर्स ने लगाई मदद की गुहार, ‘राधे’ को सिनेमाघरों में रिलीज करें

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। सरकार ने अक्टूबर की शुरुआत में 50 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघर, थियेटर और मल्टिप्लेक्स को खोलने की इजाजत दे दी थी। लेकिन अभी भी बड़े मेकर्स अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं कर रहे हैं। भले ही सिनेमाघर खुल चुके हैं लेकिन लोग पहले की तरह थिएटर्स में फिल्में देखने नहीं पहुंच रहे हैं। हालांकि इस दौरान कई बड़ी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। इनमें अक्षय कुमार, वरुण धवन, विद्युत जामवाल जैसे सितारों की फिल्में भी शामिल हैं। अब फिल्म एग्जिबिटर्स ने अभिनेता सलमान खान को पत्र लिखकर गुजारिश की है कि उनकी फिल्म ‘राधे’ को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए।

पत्र में ये भी कहा गया है कि सलमान खान की ‘राधे’ को इस साल ईद पर ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। इससे सिनेमाघर पहले की तरह दुरुस्त हो सकते हैं। सलमान खान की इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। शायद इसी को देखते हुए फिल्म एग्जिबिटर्स ने यह पत्र लिखा है।

सलमान खान की राधे को लेकर पत्र लिखने में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड सहित देशभर के थियेटर मालिक और डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल है। बता दें कि सलमान खान के साथ इस फिल्म दिशा पटानी और रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। खास बात तो यह है कि इस फिल्म में भी सलमान खान कॉप की भूमिका में नजर आएंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, दूसरे पक्ष से विकास शर्मा खूट्टू भी घायल, अस्पताल में भर्ती, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) काशीपुर । गंगे बाबा रोड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-