पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी हुई हैं। राज्य में भारतीय जनता पार्टी की जबरदस्त सक्रियता के साथ-साथ ममता बनर्जी पार्टी के बागियों का संकट भी देख रही हैं। लेकिन इसी बीच ममता एक संगीत कार्यक्रम में हल्के-फुल्के अंदाज में भी नजर आईं। लोक कलाकारों के इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी जानी-मानी संथाली नृत्यांगना बसंती हेम्ब्रम के साथ डांस करती दिखाई दीं।
इस कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने कई लोक कलाकारों को सम्मानित किया, जिसमें संगीतकार, गायक और नृत्य कलाकार शामिल थे। कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने संथाली डांसर बसंती हेम्ब्रम को भी सम्मानित किया और उनके साथ डांस करती दिखीं। हेम्ब्रम उन्हें डांस स्टेप्स दिखाती नजर आईं। ममता बनर्जी उनके साथ मंच पर थिरकती नजर आईं।
हालांकि, ममता यहां भी बीजेपी पर निशाना साधने से नहीं चूकीं। मंच से अपने संबोधन में उन्होंने बीजेपी पर हमला किया। कार्यक्रम में अपने छोटे संबोधन में बीजेपी का नाम लिए बगैर ममता ने कहा कि बंगाल को कभी भी गुजरात में नहीं बदला जा सकेगा। बीजेपी बार-बार बंगाल में अपने गुजरात मॉडल को लाने की बात कर रही है। बनर्जी ने कहा कि बंगाल ने ही राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत और देश को ‘जय हिंद’ का नारा दिया है।
उन्होंने बीजेपी पर फिर ‘आउटसाइडर’ का टैग लगाते हुए कहा कि ‘एक दिन पूरी दुनिया बंगाल को सलाम करेगी। बंगाल की मिट्टी जीवन का स्रोत है। हमें इस मिट्टी को बचाना है। ऐसा कोई नहीं है जो बाहर से आए और कह दे कि हम इस जगह को गुजरात बना देंगे।’