नई दिल्ली। पंजाब के किसान हरप्रीत सिंह किसान कानूनों पर चल रहे विरोध-प्रदर्शन में सिंघू बॉर्डर पर शामिल हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी पंजाब में इन कानूनों पर जो विज्ञापन चला रही है, उन पर हरप्रीत की फोटो है। यानी बीजेपी ने जिस किसान की फोटो अपने विज्ञापन पर लगाई है, वो पिछले 2 हफ्तों से सिंघू बॉर्डर पर नए कृषि कानून के खिलाफ बैठा है। हरप्रीत का आरोप है कि बीजेपी ने गैरकानूनी तरीके से उसकी तस्वीर इस्तेमाल की है।
हरप्रीत पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले हैं। पेशे से किसान भी हैं और एक्टर भी। उनका कहना है कि ये तस्वीर उन्होंने 6-7 साल पहले सोशल मीडिया पर डाली थी। उन्हें एक दोस्त ने वॉट्सऐप कर बताया कि विज्ञापन में उनकी तस्वीर लगी है, जबकि तस्वीर लगाने के पहले उनकी इजाज़त नहीं ली गई। अब उन्हें लोग फोन कर बीजेपी का पोस्टर बॉय बता रहे हैं। वहीं वो कह रहे हैं कि वो बीजेपी के नहीं बल्कि किसानों के पोस्टर बॉय हैं।
http://Bestselling electronics of 2020
http://Bestselling electronics of 2020
लगभग 35 साल के हरप्रीत का कहना है कि वो पिछले दो हफ्तों से सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन में बैठे हैं। लिहाजा उन्होंने बीजेपी के विज्ञापन और अपनी ओरिजिनल तस्वीर के साथ बीजेपी को लीगल नोटिस भेजने का फैसला किया है।