चेन्नई। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक अभिनेता कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। हासन ने प्रधानमंत्री पर नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि जब देश मुश्किलों से गुजर रहा है तो ऐसे समय में देश पर इतने बड़े वित्तीय बोझ की क्या जरूरत थी।
दिग्गज अभिनेता ने पूछा कि ऐसे समय में जब देश गंभीर उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है तो इस तरह के बड़े पैमाने पर वित्तीय बोझ का क्या मतलब है।
कमल हासन ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोरोना वायरस के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अजीविका खो रहे हैं, 1000 करोड़ रुपये की नई संसद क्यों? जब चीन की महान दीवार का निर्माण किया जा रहा था तो हजारों लोगों की मौत हुई थी, उस समय शासकों ने कहा कि यह लोगों की रक्षा के लिए है। किसकी रक्षा के लिए आप 1,000 करोड़ रुपये की संसद का निर्माण कर रहे हैं? मेरे माननीय निर्वाचित प्रधानमंत्री जवाब दें।”






Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal