Breaking News

देश का दूसरा सीरो सर्वे, 10 साल से ऊपर हर 15 में से 1 हो चुका कोरोना संक्रमित

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। देश के दूसरे सीरो सर्वे की रिपोर्ट सामने आ गई है। इसके अनुसार, 10 साल से ऊपर के 6.6 फीसदी लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके थे, जबकि 7.1 प्रतिशत वयस्कों में कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज मिली हैं। कुल मिलाकर यह समझे कि 10 साल से ऊपर का हर 15 में से 1 व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हो चुका था। सर्वे के मुताबिक, देश के 7.43 करोड़ लोग अगस्त तक कोरोना से संक्रमित हो गए होंगे।

सर्वे का अनुमान है कि जब 26-32 कोरोना संक्रमण के मामले थे, तो हम टेस्ट के जरिए केवल एक को ही पकड़ पा रहे थे। इससे पहले सर्वे में यह संख्या और भी ज्यादा थी लेकिन टेस्टिंग बढ़ने की वजह से यह नीचे आई है। मई और अगस्त के बीच में वयस्कों में संक्रमण 10 गुना बढ़ा था। यह सर्वे अगस्त और सितंबर 2020 में किया गया था। उन्हीं 21 राज्यों के 70 जिलों के 700 गांव और वार्ड में किया गया, जहां पहला सीरो सर्वे किया गया था. सर्वे का सैंपल साइज 29,082 था।

राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली के अब तक के सबसे बड़े कोरोना सर्वे के नतीजे भी आ चुके हैं। दिल्ली में 20-24 नवंबर के बीच कराए घर-घर सर्वे के नतीजे के अनुसार, कुल 13,516 लोग लक्षण वाले यानी सिम्प्टोमैटिक पाए गए और 8,413 इनके कॉन्टैक्ट में आए लोगों की भी पहचान की गई। इनमें से अभी तक 11,790 लक्षण वाले और 6,546 इनके कांटैक्ट में आए लोगों का टेस्ट कराया गया। कुल 1,178 लोग कोरोना संक्रमित मिले यानि 6.42 प्रतिशत अभी तक का पॉजिटिविटी रेट है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जनगणना 2027: आम जनता से पूछे जाएंगे 33 सवाल, भारत सरकार ने जारी की विस्तृत सूची, तैयार हो जाईये यहाँ देखिए क्या क्या पूछा जायेगा आपसे?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 जनवरी 2026) नई दिल्ली। भारत सरकार ने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-