@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला है। ओवैसी ने कहा है कि संघ नहीं चाहता है कि मुस्लिम भी देश की राजनीति में आएं और संसद या विधानसभाओं में बैठें।
उन्होंने ट्वीट किया है, “हिंदुत्व इस झूठ पर बना है कि केवल एक समुदाय के पास सभी राजनीतिक शक्ति होनी चाहिए और मुसलमानों को राजनीति में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं होना चाहिए। संसद और विधानसभाओं में हमारी अधिक उपस्थिति हिंदुत्व संघ के खिलाफ चुनौती का काम करेगी, अगर अपनी मौजूदगी कायम कर पाए तो जश्न मनाएंगे।”
बिहार विधान सभा चुनावों में पांच सीटें जीतने के बाद एआईएमआईएम चीफ का यह बयान काफी अहम है। ओवैसी का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है जब नीतीश कुमार की सरकार में कोई मुस्लिम चेहरा मंत्री न बना हो। इसके अलावा देश में चुनावों में मुस्लिम प्रतिनिधित्व भी घटा है। बिहार में जीतने के बाद ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम मुस्लिमों की राष्ट्रीय पार्टी के तौर पर बनकर उभरी है।
एक अन्य ट्वीट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा है कि गरीबों, शोषितों और मुस्लिमों के खिलाफ बीजेपी सरकारें यूएपीए कानून का इस्तेमाल कर रही है ताकि उन्हें कैद करके रखा जा सके।





Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal