@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो
जिस देश ने “नमस्ते ट्रंप” के नारों के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति का जोरदार स्वागत किया था उसी देश की हवा को प्रेसिडेंशियल डिबेट में डेमोक्रेटिक कैंडिडेट जो बाइडेन के साथ बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे गंदा बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहकर भारत के एक सौ तीस करोड़ लोगों द्वारा किये गये अपने जोरदार स्वागत को भी भुला दिया। हालांकि ट्रंप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सबसे अच्छा दोस्त बताते हैं।
अपने डेमोक्रेटिक चैलेंजर जो बाइडन के साथ पर्यावरण और पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते पर चर्चा की। इस दौरान राष्ट्रपति ने अपने आखिरी बहस में भारत और वहां की हवा को ‘गंदा’ बताया।
ट्रंप ने भारत की तुलना चीन और रूस के साथ करते हुए कहा, “भारत को देखो कितना गंदा है, वहां की हवा कितनी गंदी है।” उन्होंने भारत और अन्य दो देशों के बारे में बोलने से पहले कहा, “हमारे पास कार्बन उत्सर्जन की सबसे अच्छी संख्या है, जो हमने इस प्रशासन के तहत 35 सालों में प्राप्त किया है, हम उद्योग के साथ बहुत अच्छी तरह से काम कर रहे हैं।”



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal