हल्द्वानी । स्टेट बैंक आफ इंडिया स्टाफ एसोसिएशन दिल्ली सर्किल (हल्द्वानी परिक्षेत्र उत्तराखंड) कुलदीप सिंह बवेजा लगातार तीसरी बार निर्विरोध उप महा सचिव बने। हल्द्वानी परिक्षेत्र के सहायक महासचिव प्रफुल्ल जोशी व अजमेर सिंह बहल क्षेत्रीय सचिव चंदन सिंह बिष्ट अर्जुन सिंह बसेड़ा अनूप शाह राकेश चंद्र सुदर्शन सिंह चुने गए हैं।
कोविड महामारी की वजह से चुनाव परिणाम देरी से घोषित हुये हैं। नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को 7 अक्टूबर को दिल्ली बुलाया गया है।अपने चुने जाने पर कुलदीप सिंह बवेजा ने स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि कि बदलती बैंकिंग व्यवस्था में नई तकनीक का उपयोग करके खुद को साबित करने की चुनौती से निपटना है।