Breaking News

हाथरस गैंगरेप मामला: सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार और मौत पर देश भर में आक्रोश है। खासकर जिस तरह से पुलिस ने उसके परिवार की इच्छाओं के खिलाफ उसका अंतिम संस्कार किया उसके बाद से लोगों में और भी गुस्सा है।

इधर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गयी हाथरस मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, अदालत में जनहित याचिका दाखिल की गयी है। जिसके तहत मामले की जांच सीबीआई या एसआईटी से कराने की मांग की गयी है। याचिका में जांच की निगरानी सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के वर्तमान या रिटायर्ड जज से कराने की मांग भी की गयी है। दिल्ली निवासी सत्यमा दुबे, विकास ठाकरे, रुद्र प्रताप यादव और सौरभ यादव ने यह याचिका दाखिल की है। याचिका में कहा गया है कि यूपी में मामले की जांच और ट्रायल निष्पक्ष नहीं हो पाएगी।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस की घटना के बाद देश भर में उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ सवाल उठने लगे हैं। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो-लिंक के माध्यम से पीड़िता के परिवार से बात की। मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया और मुकदमे के लिए एक फास्ट-ट्रैक कोर्ट का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की थी और आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की थी। योगी आदित्यनाथ ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने हाथरस की घटना पर बात की है और कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।”

इधर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने एक वीडियो ट्वीट कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला है। उन्होंने एक के बाद एक कई सवाल मुख्यमंत्री से पूछे हैं।कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है ,”मैं यूपी के मुख्यमंत्री जी से कुछ सवाल पूछना चाहती हूं। परिजनों से जबरदस्ती छीन कर पीड़िता के शव को जलवा देने का आदेश किसने दिया था? पिछले 14 दिन से कहां सोए हुए थे आप? क्यों हरकत में नहीं आए? और कब तक चलेगा ये सब? कैसे मुख्यमंत्री हैं आप?

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-