Breaking News

ममता बनर्जी का मुख्यमंत्रियों को सुझाव, नीट और जेईई परीक्षा स्थगन के लिए सुप्रीम कोर्ट चलो

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। नीट और जेईई एंट्रेस परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग तेज होती जा रही है। वहीं, अब इस मामले में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों की चर्चा के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सुझाव दिया है कि परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग के साथ मुख्यमंत्रियों को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए। बता दें कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यों के जीएसटी मुआवजे सहित नीट और जेईई परीक्षाओं को लेकर कांग्रेस शासित राज्यों सहित तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग बुलाई थी, जिसमें ममता बनर्जी ने यह सुझाव दिया है।

मुख्यमंत्रियों की इस वर्चुअल बैठक में ममता बनर्जी ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट चलते हैं। इस मुद्दे पर बात करते हैं। यह छात्रों के लिए मानसिक प्रताड़ना है। मैंने किसी लोकतांत्रिक देश में इतनी उद्दंडता नहीं देखी है। स्थिति बहुत गंभीर है। हमें बच्चों के लिए आवाज उठानी ही होगी।’

ममता बनर्जी इस मामले पर छात्रों के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं। उन्होंने इससे पहले भी जेईई और नीट को कोरोना संकट के मद्देनजर टालने की अपील की थी। अपने ट्वीट में उन्होंने शिक्षा मंत्रालय को टैग करते हुए कहा था कि खतरे का आकलन करें और स्थिति के फिर से अनुकूल होने तक इन परीक्षाओं को स्थगित कर दें। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करें।’

सोनिया गांधी द्वारा जीएसटी मुआवजे और परीक्षाएं स्थगित कराने समेत कई मुद्दों पर गैर बीजेपी शासित राज्यों के साथ बैठक की। इस बैठक में ममता बनर्जी, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिस्सा लिया। बता दें कि मेडिकल और इंजीनियरिंग संस्थाओं में एडमिशन के लिए होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं के होने में एक महीने से भी कम वक्त बचा है। सुप्रीम कोर्ट की मंजूरी के बाद देश में परीक्षाएं कराने की तैयारियां चल रही हैं। हालांकि, इसका जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-