काशीपुर। नैनी पेपर्स लिमिटेड ने कापियर पेपर की बढ़ती मांग को मध्यनजर रखते हुए, गणेश चतुर्थी के पावन अवसर के दिन एक नया कापियर पेपर “MINT” के नाम से लांच किया।
नैनी ग्रुप के प्रबंधक निदेशक पवन अग्रवाल ने बताया कि MINT को भारतीय लोकाचार और जीवन शैली का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा ही भारतीय सभ्यता “MINT” को शुद्ध और स्वस्थ मानती है।”MINT” उपयोग करने के लिए सुरक्षित और आनंदमय है।
MINT कापियर पेपर नवयुवको और स्कूली बच्चो की जरूरतों को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
नैनी का यह नया कापियर पेपर सम्पूर्ण भारत में शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा।