काशीपुर । मकान खरीद में धोखाखड़ी के मामले में मां समेत बेटे और बेटी पुलिस ने मध्य प्रदेश के रीवा से गिरफ्तार कर लिया है। इनमें दो महिलायें हैं।
मकान खरीद में की गई इस धोखाखड़ी के मामले की आज एएसपी राजेश भट्ट ने आज अपने कार्यालय में जानकारी देते हुए बताया कि बीते माह 5 जुलाई को बरखेड़ा पांडे निवासी राजवती पत्नी सुरेंद्र सिंह आईटीआई थाना में एक तहरीर दी थी। तहरीर में उसने संदीप मिश्रा पर पर आरोप लगाया कि उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर एक मकान का सौदा तीन लाख साठ हजार रुपये में किया था बाद में उसी मकान को किसी अन्य को बेच दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा 420/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया। और अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी।
एएसपी ने बताया कि संदीप मिश्रा पुत्र अम्बिका प्रसाद, उसकी मां सीता मिश्रा तथा नेहा मिश्रा पुत्री अम्बिका प्रसाद मिश्रा निवासी रामभवन बाजपुर मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस को सूचना मिली कि संदीप मिश्रा मध्य प्रदेश स्थित अपनी ससुराल में रह रहा है। सूचना पाकर 19 अगस्त को एस आई कैलाश चन्द्र के साथ पुलिस टीम रीवा में रह रहे संदीप की तलाश में वहां पहुंची। संदीप को 20 अगस्त को दिन में रीवा के कटरा परसदा पहल पाड़ा थाना नईगढ़ी से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान मामले में वांछित उसकी मां सीता मिश्रा तथा बहन नेहा उर्फ सुषमा मिश्रा के नैनी इलाहाबाद में होने की जानकारी मिलने पर वहां पहुंच कर हिरासत में ले लिया। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal