Breaking News

चमोली :वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां नंदा देवी लोक राजजात यात्रा का शुभारंभ, देखिए वीडियो

@शशांक राणा 

चमोली । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 14 अगस्त से 1 सितंबर तक माँ नंदा देवी लोक राजजात यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत आज से हो गई है। सिद्धपीठ कुरुड़ से आज माँ नन्दादेवी लोकजात यात्रा का शुभारंभ वैदिक मंत्रों के साथ हुआ। 

आज सिद्ध पीठ कुरुड़ से दशोली और बधांण की डोलियां वेदनी के लिए रवाना हो चुकी हैं। नंदा लोक राजजात का पर्व बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ चमोली जनपद में मनाया जाता है। हालांकि इस बार कोरोना के चलते सीमित संख्या में नंदा लोक राजजात यात्रा में मां नंदा के भक्त शामिल होंगे।माँ नन्दा को अपने ससुराल शिव के कैलाश जाने के लिए सुसज्जित किया जाता है ।

विदाई के समय माँ नन्दा को झाल की ककड़ी , बाडों की मुंगरी , आड़ू आदि वस्तुएं समोंण (भेंट) के तौर पर ससुराल पक्ष के लिए भेजी जाती हैं।

जा म्येरी गवरा तू, शिवा का कैलाशजा म्येरी गवरा तू, चौखम्भी ऊकाळेत्येरा संग चलला वौ छ्वोटो भुला लाटूत्येरा संग चलला वौ त्यूणा रजाकोटी

इन्हीं जागरों के साथ सिद्ध पीठ कुरुड़ से मां नंदा देवी को कैलाश के लिए विदा किया जाता है।ससुराल जाने के लिए जिस प्रकार हर बेटी उदास होती है उसी प्रकार नंदा भी कैलाश जाने के लिए उदास होती है। 

यू माता संगति वौ झुरोणो झूरीग्येयक आंखी सौण च यक आंखी भादौंना झूर ना झूर तू हे माता संगति।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

वलसाड में औरंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल का हिस्सा ढहा, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल, 105 मजदूर थे साइट पर, बचाव कार्य जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) गुजरात के वलसाड जिले में …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-