@शब्द दूत ब्यूरो
अलीगढ़। भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि थाने में उनके साथ मारपीट की गई है। जबकि पुलिस के मुताबिक भाजपा विधायक ने मारपीट की है। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं।
अलीगढ़ की इगलास सीट से भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी अपने कुछ समर्थकों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ किसी काम से गौंडा थाने गये थे,थाने में ही थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी से उनकी कहा सुनी होने लगी। इसी बीच विधायक और उनके समर्थकों ने थाना प्रभारी को जमकर पीट दिया। इस घटना से नाराज़ पुलिसकर्मी भी लामबंद हो गये। मौके की नजाकत को देखते हुए विधायक अपने समर्थकों के साथ वहां से खिसक लिये और गौडा बाज़ार बन्द कराने लगे।इस घटना से पूरे ज़िले में हड़कम्प मचा हुआ है।
विधायक और एसएचओ एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। विधायक राजकुमार ने एसएचओ पर स्थानीय जनता को परेशान कर धन उगाही का आरोप लगाया है। 









Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal