अयोध्या। ठीक 12 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश किया और इसी के साथ राम मंदिर के भूमि पूजन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पीएम ने राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश करते ही वहां राम लला को साष्टांग दंडवत कर दर्शन किए और पूजा-अर्चना की।
वहां पहले से उपस्थित आचार्य ने भूमि पूजन प्रारंभ कर दिया । इस मौके पर प्रधानमंत्री पूर्व की दिशा में मुख कर पूजन में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने भगवान श्री गणेश की स्तुति के साथ आचमन किया।
फिर 12 बजकर 15 मिनट पर मोदी ने जन्मभूमि परिसर में परिजात (कोरल जैसमिन) नाम का पौधा लगाए। आगे साढ़े 12 बजे भूमि पूजन कार्यक्रम शुरू हुआ, जबकि 12 बजकर 40 मिनट पर वह राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े राजनेता और साधु संत मौजूद हैं।