नई दिल्ली। कोरोना काल में जरूरतमंदों को मदद करने की मुहिम में महावीर इंटरनेशनल दिल्ली (एमआईडी ) के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा भारत सरकार का उपक्रम नेशनल शेड्यूल्ड कास्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एनएसएफडीसी) अब तक अनेकों जरूरतमंदों को राशन किट और अन्य जरूरत की सामग्री वितरित कर चुका है। एनएसएफडीसी हाल ही में 750 राशन किट यमुना खादर के सब्जी उगाने, सब्जी बेचने वाले और मेहनत मजदूरी कर पेट पालने वाले वाले जरूरतमंद परिवारों के लिए प्रायोजित किए हैं जिसमें 350 राशन किट बांट दिए गए हैं। इन राशन किटों में प्रति परिवार के लिए औसतन 20 से 25 दिनों के लिए पर्याप्त भोजन सामग्री समाहित की गई है।
एनएसएफडीसी के प्रबंध निदेशक श्री के नारायण, मुख्य प्रबंधक टी सतीश, महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष तथा रेलवे बोर्ड के सलाहकार श्री रंजन जैन, रेलवे बोर्ड के सलाहकार, सचिव दिनेश जैन, वीएन शर्मा, अध्यक्ष वित्त, के समवेत प्रयास से ये राशन किट वितरित हो पाए।
गौरतलब है कि लॉकडाउन के दौरान महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली वीरा विज़न डिवीज़न की श्रीमती अलका जैन की पहल पर अब तक 1.52 लाख फ़ूड पैकेट्स,15007 पैकेज्ड पानी की बोतल, 28500 मास्क, 2750 राशन किट, 20000 सैनिटरी पैड तथा बेबी किट इत्यादि का भी वितरण किया जा चुका है।
एमआईडी के अध्यक्ष, वित्त वीएन शर्मा के अनुसार एनएसएफडीसी द्वारा प्रायोजित पहला कार्यक्रम 23 जुलाई को रेनी वेल 7, यमुना खादर विकास मार्ग के निकट किया गया। इस दौरान एनएसएफडीसी के मुख्य प्रबंधक टी सतीश ने राशन किट वितरित किए। दूसरा कार्यक्रम 31 जुलाई, 2020 को यमुना खादर के पंटून पुल (मयूर विहार मेट्रो स्टेशन के सामने) के समीप किया गया। जिसके तहत 148 परिवारों को एनएसएफडीसी द्वारा प्रायोजित राहत सामग्री का वितरण किया गया।
समय-समय पर राशन किट वितरण कार्यक्रम आयोजित करने में वीएन शर्मा, अध्यक्ष, वित्त एमआईडी दिनेश जैन, सचिव, एमआईडी तथा सर्वश्री डीएस सजवाण, राहुल सजवाण, शांति देवी, देव , मीना चौधरी जैसे समाजसेवियों ने विशेष भूमिका निभाई।