Breaking News

ब्रेकिंग :शब्द दूत की खबर पर मुहर लगी, ऊधमसिंहनगर के डीएम और सीडीओ का तबादला

रंजना राजगुरु, आईएएस
जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर

@शब्द दूत ब्यूरो

काशीपुर । आखिरकार शब्द दूत की खबर पर मुहर लग गई। आज सुबह ही शब्द दूत न्यूज पोर्टल ने खबर दी थी कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के रूद्रपुर दौरे के बाद जनपद के कुछ आला अधिकारियों का तबादला होगा।

शाम को शासन की ओर से आई तबादला सूची में ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी डा नीरज खैरवाल, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित भी शामिल है। बागेश्वर की जिलाधिकारी  रंजना को ऊधमसिंहनगर जिलाधिकारी तथा हिमांशु खुराना को मुख्य विकास अधिकारी पद पर भेजा गया है।

शब्द दूत ने खबर दी थी सुबह

ब्रेकिंग :मुख्यमंत्री का रूद्रपुर दौरा अहम रहेगा, बदले जा सकते हैं जिले के कुछ अधिकारी

अधिकारियों और विधायकों के बीच चल रही तनातनी को देखते हुए यह दौरा अपने आप में अहम रहेगा। स्वयं मुख्यमंत्री भी अधिकारियों को चेता चुके हैं कि वह जनप्रतिनिधि की तरह व्यवहार न करें। और जनप्रतिनिधियों का सम्मान करें।

सूत्रों से जो खबर आ रही है उसके मुताबिक जिले के एक आला अधिकारी का जाना तय है। सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री के आज के दौरे की समाप्ति के बाद तबादले का परवाना पहुंच सकता है। बताया जाता है कि इस अधिकारी के तबादले पर मुहर लग चुकी है। वहीं पूर्व में काशीपुर के एसडीएम रह चुके अधिकारी इनके स्थान पर भेजे जा रहे हैं।

यहाँ देखें तबादला सूची

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भवाली: दो नाली की लीज पर बनी मस्जिद ने कब्जाए 43 नाली सरकारी जंगल! प्रशासन–वन विभाग की भूमिका पर उठे सवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 दिसंबर 2025) नैनीताल/भवाली। नैनीताल जनपद के भवाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-