केलाखेड़ा। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने केलाखेड़ा नगर में चल रहे एक क्लीनिक व एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक से दस्तावेज मांगे जिस पर क्लीनिक संचालक कुछ दस्तावेज टीम को दिए इसी दौरान किलीनिक संचालक में पास में ही लैब संचालित थी जिसकी जांच करने पर लैब संचालक ने कलेक्शन सेंटर होने की बात कही।
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी के दौरान कोई भी प्रतिबंधित दवा का होना नही पाया गया। टीम में केलाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अतिरिक्त चार्ज प्रभारी डॉ. वीके सिंह,डॉ.रिषि गुप्ता,अनुराग मेहरा आदि लोग मौजूद थे ।