नई दिल्ली। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए एन – 95 मास्क लगाने वालों के लिए केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी की है। कहा गया है कि लोग सांस लेने वाले छिद्रयुक्त एन-95 मास्क का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें। यह मास्क वायरस को फैलने से नहीं बचाता है। यह मास्क हानिकारक है। केन्द्र सरकार ने बाकायदा इसके लिए जारी की गई एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय महानिदेशक ने राज्यों के स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा के मुख्य सचिवों को लिखा है कि ऐसा देखा गया है कि जनता और स्वास्थ्य कर्मचारियों की ओर से एन-95 मास्क का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है, खासकर वो मास्क जिसमें छेद हैं।
लोगों से अपील की जा रही है कि वो एन-95 मास्क का गलत इस्तेमाल ना करें और जितना हो सके घर पर बने मास्क का इस्तेमाल करें।
बता दें कि इससे पहले जनवरी में देश में भारी मांग के चलते केंद्र सरकार ने एन 95 मास्क के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था । क्योंकि बढ़ती मांग की वजह से देश में एन 95 मास्क की कमी हो रही थी। तब सरकार ने यह माना था कि एन 95 मास्क कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने में कारगर है। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal