काशीपुर । बीती देर रात काशीपुर में 23 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। यह रिपोर्ट एनसीडीसी दिल्ली से देर रात आई है। इन सभी के सैंपल 10 जुलाई को लिये गये जिनकी रिपोर्ट 12 जुलाई की देर रात आयी। एनएचएचएम के उपनिदेशक तथा जिला कोरोना नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी ने यह जानकारी दी है।
बता दें कि कल काशीपुर में 33 कोरोना पॉजिटिव आये थे लेकिन देर रात 23 और पॉजिटिव केस आने से एक दिन में सर्वाधिक 56 मामले आ गये हैं।
काली बस्ती कंटेनमेंट जोन से 42 और 17 वर्षीय दो व्यक्ति तथा 17, 44,40,19,35,18 वर्षीय महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । गिरीताल निवासी 59, रामनगर रोड निवासी 55, गढ़वाल सभा निवासी 49 वर्षीय व्यक्तियों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । गिरीताल में एक 36 वर्षीय महिला, कचनाल गाजी में 33 वर्षीय, कटोराताल में 54 व50 वर्षीय व्यक्ति, बी आरसी बाजपुर रोड का 41 वर्षीय कर्मचारी, वैशाली कालोनी, प्रगति बिहार प्रकाश सिटी, नई सब्जी मंडी में क्रमशः 53,29, 41, 49 वर्षीय व्यक्तियों में भी कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। वहीं आवास विकास, जसपुर खुर्द और मानपुर रोड की क्रमशः 68, 71 व 26 वर्षीय महिलाएं कोरोना पॉजिटिव आयी है ।
इन सभी को कोविड-19 सेंटर उपचार के लिए भेजा गया है। उधर जिला कोरोना नोडल अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया कि आज से बाजपुर रोड स्थित होटल मैनोर को भी कोविड-19 उपचार सेंटर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी और भी कोविड-19 उपचार सेंटर बनाये जा सकते हैं।