कानपुर । खबर आ रही है कि भागने की कोशिश कर रहा विकास दुबे पुलिस की गोली से मारा गया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यूपी एसटीएफ के साथ जिस गाड़ी में विकास दुबे आ रहा था वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी । विकास दुबे जिस गाड़ी में सवार था, वही हादसे का शिकार हुई। घटना बर्रा थाना क्षेत्र के पास की है।दुर्घटना में कार पलट गई थी ।
बताया जा रहा है कि गाड़ी पलटने के बाद घायल एसटीएफ के पुलिसकर्मियों की पिस्टल छीन कर विकास दुबे ने भागने की कोशिश की। इस दौरान साथ में वाहन चल रहे थे, उसमें पुलिस टीम ने विकास दुबे पर जवाबी फायरिंग की। विकास दुबे गंभीर रूप से घायल हुआ है। अभी उसकी मौत की पुष्टि नहीं की गई है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार खराब मौसम के कारण गाड़ी पलटी और उसके बाद ये घटना हुई। 

Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal