नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम 4 बजे देश के नाम सन्देश देंगे। बता दें कि कि आज ही अनलॉक – 2के लिए केंद्र सरकार की गाइडलाइंस भी जारी हुई है। एक जुलाई से देश में अनलॉक – 2 होगा। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री कल अपने संदेश में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं अनलॉक – 2 को लेकर। हालांकि अनलॉक – 2 को लेकर गाइडलाइंस आज ही जारी कर दिये गये हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम कल आने वाले संदेश को लेकर देशवासियों में उत्सुकता है। वहीं चीन से चल रहे तनाव पर भी संभवत प्रधानमंत्री मोदी कोई बडी बात कह सकते हैं। वैसे एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी मन की बात कर चुके हैं।
केंद्र सरकार ने कोरोना अनलॉक-2 के लिए जारी गाइडलाइन्स में स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मेट्रो रेल, सिनेमा, जिम, पूल, धार्मिक समारोहों पर लगा रोक 31 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। गाइडलाइन के अनुसार देशभर में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलेगी। सरकार ने अनलॉक-2 में कंटेनमेंट जोन में केवल आवश्यक कामों की इजाजत दी है। जबकि कंटेनमेंट जोन में सरकार ने लॉकडाउन लागू रखने का फैसला किया है।
वहीं आज चीन के टिक टाक एप सहित 59 मोबाइल एप केंद्र सरकार ने बैन कर दिए हैं। 



Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal