काशीपुर ।काशीपुर में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि हुई है। इनमें तीन पशुपति बिहार तथा दो प्रभात कालोनी निवासी हैं।
नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया कि दिल्ली से आयीं पशुपति बिहार निवासी 40 वर्षीया एक महिला व उसकी 17 वर्षीय भतीजी 14 जून को दिल्ली से आयी थीं। उधर नौएडा से आये प्रभात कालोनी निवासी पिता 53 वर्षीय तथा पुत्र 23 वर्षीय जबकि पशुपति बिहार निवासी एक अन्य युवक 25 वर्षीय भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इन सभी के सैंपल 16 जून को भेजे गये थे।