@मनोज त्रिपाठी
प्रतापगढ़। फरार चल रहे अपराधियों की तलाश में स्थानीय पुलिस ने मुनादी का पुराना तरीका अपनाया है। स्थानीय लोगों के बीच लाउडस्पीकर के साथ ढोल ताशे बजवाते हुये पुलिस गांव में घूम रही है।ढोल ताशे के साथ निकले पुलिस अधिकारी लोगो से अपराधियों की सूचना देने की अपील कर रहे हैं। साथ ही सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने का आश्वासन दे रहे हैं।
इसकी शुरुआत आज अदालत से फरार घोषित हिस्ट्रीशीटर रणजीत सिंह के गाँव अकोढ़िया के साथ ही इलाके की मुख्य बाजारों में मुनादी कर पुलिस ने लोगों से हिस्ट्रीशीटर के बारे में सूचना देने की अपील की। बता दें कि पहले भी पुलिस अधीक्षक देव रंजन ने शुरू की थी अपील। जिस पर तमाम अपराधियों को सींखचों के पीछे करने में मिली थी मदद और हो रही थी पुलिस की सराहना।मान्धाता थाने के इंस्पेक्टर प्रवीण कुशवाहा की इस पहल की तारीफ भी हो रही है ।