Breaking News

“शट अप योर माउथ”🤔 पुलिस प्रमुख ने राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक कहा

@शब्द दूत ब्यूरो

वाशिंगटन। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में पुलिस प्रमुख ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दो टूक सुनाते हुए कहा कि अपन मुंह बंद रखो।अमेरिका में एक अश्वेत की पुलिस द्वारा सरेआम हत्या किये जाने के बाद हो रहे प्रदर्शनों के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने सख्ती बरतने  को कहा तो ह्यूस्टन के पुलिस चीफ ने ट्रम्प से कहा- अगर कोई अच्छा सुझाव नहीं दे सकते तो अपना मुंह बंद रखो। दरअसल ट्रंप ने प्रदर्शन बढ़ने पर  गवर्नरों को कमजोर बता दिया था।

 

ह्यूस्टन पुलिस चीफ ने इस पर एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कहा, ‘‘आप 2020 में लोगों को खतरे में डाल रहे हैं। यह समय लोगों का दिल जीतने का है ना कि उन्हें धमकी देने का। पूरे देश में पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं, लोग घायल हुए हैं। ऐसे में हमें नेतृत्व की जरूरत है, लेकिन नेतृत्व हमें दुखी कर रहा है। अगर कुछ अच्छा बोलने के लिए नहीं है तो प्लीज कुछ मत बोलें।आप एक राष्ट्रपति हैं और उसके लिहाज से फैसले लीजिए। यह हॉलीवुड नहीं है। यह वास्तविक जीवन है और यह खतरे में है।’’

बता दें कि यहाँ पुलिस की बर्बरता से अश्वेत की मौत के बाद उग्र प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में ट्रम्प ने प्रदर्शन कारियों को रोकने के लिए सेना तैनात करने की चेतावनी दी है। इससे पहले भी ट्रम्प ने प्रदर्शनकारियों को गोली मारने और उन पर भयानक कुत्ते छोड़ने की चेतावनी दी थी। हालांकि, इसका कोई असर नहीं हुआ, बल्कि प्रदर्शन और तेजी से भड़क गया है। ट्रम्प ने सभी राज्यों के गवर्नरों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने गवर्नरों को कमजोर बताते हुए कहा था कि आप कमजोरी नहीं दिखाएं दबाव बनाएं। ट्रम्प ने कहा- एंटीफा को आतंकवादी संगठन घोषित करेंगेबढ़ते प्रदर्शनों के बीच ट्रम्प ने एंटीफा को जिम्मेदार ठहराते हुए उसे आतंकवादी संगठन घोषित करने की मांग की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-