देहरादून । उत्तराखंड में 03 दिन के बाद आज दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें से एक काशीपुर का है जबकि एक हरिद्वार का बताया जा रहा है।नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अमरजीत साहनी ने बताया कि पॉजिटिव पाया गया युवक बाजपुर निवासी है ।उसका सैंपल काशीपुर से भेजा गया था।युवक यहां एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में था।
सीएमएस डा पी के सिन्हा ने बताया कि 23 वर्षीय युवक दिल्ली से आया था। आज उसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आयी है। इसके साथ ही अब उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव 63 हो गये। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है ।