देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना को लेकर पांचवें दिन भी राहत की खबर है। आज 125 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि आज भी कोई भी केस पॉजिटिव नहीं आया है।लेकिन सावधानी और सतर्कता बरतना जरुरी है। बता दें कि राज्य में अब तक 35 लोगों में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है। उनमें से 7 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। बाकी मरीजों का राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में बेहतर उपचार चल रहा है।