काशीपुर : विख्यात हास्य कवि शरीफ भारती से एक मुलाकात, सीएए पर समझा नहीं पाये अमित शाह और मोदी
February 2, 2020621 Views
काशीपुर । अपने चुटीले अंदाज से हास्य रचनाओं के माध्यम से देश विदेश के श्रोताओं और दर्शकों को हंसाने वाले विख्यात हास्य कवि शरीफ भारती काशीपुर आये । शब्द दूत के लिए वरिष्ठ पत्रकार सुरेश शर्मा ने उनका साक्षात्कार किया। साक्षात्कार के दौरान अपने हास्य व्यंग्य के लिए चर्चित शरीफ भारती ने देश के राजनीतिक हालात पर गंभीर चर्चा की। सीएए और एनआरसी को लेकर उन्होंने बेबाकी से कहा कि सीएए लागू करने से पहले अमित शाह और मोदी लोगों को सही से समझा नहीं पाये। देश में हो रहे विरोध का यह एक कारण मानते हैं शरीफ भारती।
एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर राजनीति टिकाऊ नहीं होती। राजनीति में पलटी मारना बहुत जरूरी है। शरीफ भारती कहते हैं कि केजरीवाल के जनता को मुफ्त बांटने पर सवाल उठाने वाली भाजपा खुद दो रुपये किलो आटे के नारों के साथ चुनाव मैदान में आ गई है।