हरदोई । प्याज की कीमतें बढ़ने को लेकर चिंतित उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण और मातृ एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने कुछ समय के लिए प्याज कम खाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बरसात व फसल खराबी से कमी आई होगी। मंत्री यहां जिला के निरीक्षण के लिए आये थे।
इस दौरान पत्रकारों ने उनसे प्याज की कीमतों पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि बरसात और फसल खराबी से एक सब्जी में कमी आई होगी। उन्हें नहीं लगता कि एक परिवार में 50 से 100 ग्राम से ज्यादा का छौंक लगता है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन प्याज कम खाया जाए।
Check Also
उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे 500 और 2000 के नोट और लिखा है गुरुजी, ये मिठाई के पैसे हैं!
🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च, 2023) गुरुजी… ज्यादा नहीं लिखा, भविष्य …