Breaking News

हादसा काशीपुर : रोडवेज बस से टकराकर होटल प्रबंधक की दर्दनाक मौत

मृतक नवीन कांडपाल फाइल फोटो

काशीपुर।  रोडवेज बस की टक्कर से स्कूटी सवार होटल मैनेजर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हादसा उस वक्त हुआ जब होटल मैनेजर अपने घर से होटल के लिए जा रहा था।

 मूलतः रानीखेत के रहने वाले नवीन कांडपाल पुत्र शिवदत्त कांडपाल काशीपुर में मोहल्ला कटोराताल में किराए के मकान में अपनी पत्नी और दो बच्चों 12 वर्षीय मानस कांडपाल और 5 वर्षीय लक्ष्य कांडपाल के साथ रह रहे थे। पिछले सवा साल से मृतक नवीन कांडपाल बाजपुर रोड स्थित होटल गौतमी हाइट्स में मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। आज सुबह होटल की स्कूटी से वह अपने घर से होटल के लिए निकले थे कि तभी कुंडेश्वरी रोड स्थित साहनी रिसॉर्ट के सामने मुरादाबाद डिपो की रोडवेज बस संख्या UP 21 AN 3497 की टक्कर से नवीन कांडपाल की मौत हो गई। नवीन कांडपाल की मौत की खबर सुनते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कड़ी सुरक्षा के बीच बद्रीनाथ धाम पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, मंदिर समिति ने किया भव्य स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 जून, 2023) बागेश्वर धाम के मुखिया पंडित …