Breaking News

हरीश रावत पहुंचे पिंकी के घर, मुख्यमंत्री से मुआवजे को लेकर फोन पर किया अनुरोध

काशीपुर । पूर्व मुख्यमंत्री तथा दिग्गज कांग्रेस नेता हरीश रावत  ने आज देर शाम पिंकी के परिजनों को सांत्वना देते हुए पिंकी की हत्या पर दुख जताया। श्री रावत ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की तथा मृतका के परिजनों को 10 लाख मुआवजे की मांग की साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह इस घटना पर मृतका के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं साथ ही सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। 

हरीश रावत ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार से भी वार्ता की तथा हत्याकांड के शीघ्र खुलासा करने का अनुरोध किया। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के लिए मेहनत कर रही है और कई टीमों को इसके लिए लगाया गया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

पत्रकारिता के ‘ मूत्रकाल ‘ में हम@गौरवशाली उदन्त मार्तण्ड से आज तक का दौर, वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की बेबाक कलम से

🔊 Listen to this हमारा दुर्भाग्य है कि आज हम पत्रकारिता के मूत्रकाल से गुजर …