काशीपुर । बीते रोज नगर निगम सभागार में लॉकडाउन 4 के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन को लेकर स्थानीय अधिकारियों की बैठक व्यापार मंडल के साथ हुई थी। बैठक में नगर के बाजार में बढ़ रही भीड़ के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के मानक का पालन न होने पर रणनीति बनाई गई थी। यहाँ यह भी याद दिला दें कि कल शाम ही काशीपुर में कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया है।

प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बैठक में बीते रोज दिये गये निर्देश कितने प्रभावी साबित हो रहे हैं। इसका जायजा लिया शब्द दूत ने। वीडियो में सब कुछ साफ है कहने या लिखने की जरूरत नहीं है।