Breaking News

लॉकडाउन पीड़ा:उत्तराखंड मूल के दिल्ली निवासी कलाकारों की सहायता के लिए केजरीवाल को हरीश रावत ने लिखा पत्र

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के कारण लॉकडाउन का असर राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रह रहे सैकड़ों उत्तराखंड मूल के सांस्कृतिक कलाकारों पर भी पड़ा है। इन कलाकारों के पास न तो रोजगार के साधन हैं और न ही दो वक्त की रोटी जुटाने के साधन।

कलाकारों की इस समस्या से टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए रु-ब-रु हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस कमेटी के महासचिव हरीश रावत। कलाकारों ने लॉकडाउन के दौरान हो रही आर्थिक समस्याओं से पूर्व मुख्यमंत्री को अवगत कराया।

हरीश रावत ने कलाकारों को अवगत कराया कि उन्होनें राजधानी दिल्ली में उत्तराखंड मूल के तकरीबन सवा सौ सांस्कृतिक कलाकारों को मासिक वित्तीय आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया से पत्र लिखकर किया है। उन्होंने कहा कि वे कलाकारों को हो रही आर्थिक दिक्कतों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करेंगे।

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत उत्तराखंड के सांस्कृतिक मंत्री सतपाल महाराज को पत्र लिखकर उत्तराखंड के सांस्कृतिक कलाकारों की आर्थिक समस्या का समाधान ढूंढने का अनुरोध कर चुके हैं।

इस मुहिम में कलाकारों का साथ दे रहे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह-सचिव हरिपाल रावत ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर के सांस्कृतिक कलाकारों की एक फेडरेशन बनाने का भी प्रस्ताव आया है। जिसके अंतर्गत सभी कलाकारों का पंजीकरण किया जाएगा। फेडरेशन कलाकारों के हितों की रक्षा के अलावा वक्त-बेवक्त आर्थिक कठिनाइयों में भी मदद करेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

तो कांग्रेस का हाथ छोड़ने के बाद अब दीपक बनाएंगे ‘तिवारी कांग्रेस’

🔊 Listen to this हल्द्वानी: कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-