रामनगर से नितेश जोशी
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथयात्रा शहर मे निकाली गई ,जो कि श्री नागा बाबा मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार में घूमते हुए हुये रानीखेत रोड से होकर वापस मदिंर पर पहुंच कर समाप्त हुयी। जिसका जगह जगह लोगों ने स्वागत किया। समापन पर मन्दिर मे विशाल भंडारे में प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। रथयात्रा की सेवा में डा प्रमोद महरोत्रा,रजनी महरोत्रा, अमोद महरोत्रा, शरद महरोत्रा, लता महरोत्रा, डा सुधीर कपूर,अरविंद कुमार, नीता,राशी,नीटू पाल,गौतम चडडा,वावा अवधेष कुमार, मधु मेहरोत्रा समेत कई लोगों ने भाग लिया।
Check Also
अमेरिका में राहुल और मोदी को तवज्जो@राकेश अचल
🔊 Listen to this भारत के नेता सचमुच महान हैं। वे सात समंदर पार जाकर …