Breaking News

मंदिरों के पुजारियों व जागरण मंडली के कलाकारों पर भी कोरोना के चलते रोजी-रोटी का गंभीर संकट

काशीपुर । कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के बीच मंदिरों के पुजारियों और अन्य धार्मिक संगठनों के लोगों पर भी बड़ी मार पड़ी है। 

मंदिरों के बंद होने से श्रद्धालु वहां नहीं आ रहे जिस वजह से मंदिरों के पुजारियों का आमदनी का जरिया समाप्त हो गया है। खास तौर पर इन दिनों नवरात्रि के दौरान तमाम जागरण और माता की चौकियों का आयोजन किया जाता था। जागरण और माता की चौकियों में भजन व कीर्तन करने वाले जागरण मंडली के कलाकारों के सामने भी रोजी रोटी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।

साउंड एंड आर्टिस्ट एसोसिएशन के गोविंद कहते हैं कि एक तो पहले ही डी जे व साउंड वालों पर सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा था। उस पर कोरोना वायरस की मार से इन कलाकारों की कमर ही टूट गई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि राज्य के ऐसे कलाकारों को भी कोई आर्थिक पैकेज दिया जाये ताकि वह इस संकट के दौर में अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड: राज्य के 27 लाख उपभोक्ताओं को लगेगा बिजली का झटका, महंगी होगी बिजली, नई दरें इसी सप्ताह से हो सकती हैं लागू

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (23 अप्रैल, 2024) उत्तराखंड में बिजली इस सप्ताह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-