ब्रेकिंग :काशीपुर में पुलिस से हाथापाई, सिपाही घायल
May 17, 20203,598 Views
अनिल वर्मा
काशीपुर । काशीपुर में पुलिस से हाथापाई की गई है। एक सिपाही घायल। मामला गढ्ढा कालोनी का है। एक व्यक्ति अनिल वर्मा के साथ झगड़े की सूचना पर प्रतापपुर चौकी से पहुंचे थे पुलिस कर्मी। पुलिस के पहुंचते ही वहीं मौजूद कुछ लोगों ने उन पर हमला कर दिया और घसीटते हुये ले गये।
इस घटना में एक सिपाही नरेन्द्र मेहता घायल हो गया। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। एक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। पुलिस बल मौके पर तैनात।