काशीपुर /मुरादाबाद । दिल्ली जा रही काशीपुर डिपो की बस आज सुबह मुरादाबाद जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में बैठी एक दर्जन से अधिक अधिक सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।

काशीपुर डिपो की बस संख्या यू के 04 पी ए 1088 आज सुबह पांच बजे काशीपुर से दिल्ली के लिए लगभग पचास सवारियों को लेकर रवाना हुई। काशीपुर से 47 किलोमीटर दूर मुरादाबाद जनपद के सिरसांवा दोराहे पास जैतपुर में सड़क किनारे खडी एक पंचर ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जा टकराई। बस के ट्राली से टकराते ही उसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोग तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को निकाला।बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बस में बैठे पत्रकार जफर मलिक भी इस दुर्घटना में घायल हो गये। हालांकि उन्होंने अपनी चोट की परवाह किए बगैर अन्य घायलों को चिकित्सालय भिजवाने का प्रबंध किया।
रोडवेज बस की गति काफी तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सामने से आ रहे ट्रक को बचाने के प्रयास में बस चालक रामकिशोर सैनी ने नियंत्रण खो दिया। जिसमें अनेक सबारियों के गंभीर चोटें आईं हैं । 100 नम्बर पर फोन करने के बाद तत्काल उत्तरप्रदेश पुलिस मौके पर पहुंची और अधिक घायलों को तुरंत अस्पताल ले गई, खास बात यह रही कि काशीपुर से मुरादाबाद जामे वाली कोई भी रोडवेज न तो घटनास्थल पर रुकी न घायलों को ले जाने में कोई दिलचस्पी दिखाई।
घायलों में अधिकांश लोग काशीपुर और पर्वतीय क्षेत्रों के बताये जा रहे हैं। होली की छुट्टियों के बाद कई लोग अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे।