यह नकदी एक इनोवा कार में बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस और एसओजी की टीम ने चैकिंग के दौरान एक इनोवा कार से एक करोड़ 40 लाख रुपए बरामद किए। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने यह रकम मंडी के पास से ली थी। यह दोनों लोग दिल्ली के रहने वाले हैं, फिलहाल पुलिस ने इनोवा कार और कार में सवार 2 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
लॉक डाउन के दौरान इतनी बड़ी रकम नगदी में ले जाने के पीछे क्या मकसद था फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है साथ ही आयकर विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है।