चंपावत । शनिवार की सुबह उत्तराखंड में एक और कोरोना विस्फोट हुआ है। अभी तक कोरोना पॉजिटिव के मामले में शून्य पर चल रहे पहाड़ी जिले चंपावत में एक साथ 7 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है ।
एक साथ सात लोगों के पाॅजीटिव पाए जाने से स्वास्थ्य महकमे के साथ ही प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल कोरोना संक्रमण के बढ़ने का कारण प्रवासियों का आगमन है। एक-एक कर कोरोना ने उत्तराखंड के 11 जिलों में पैर पसार लिए हैं।
यहाँ कुछ दिन पूर्व गुरुग्राम, पुणे व मुंबई से प्रवासी पहुंचे थे। सीमा पर जब उनकी स्क्रिनिंग की गई तो 39 लोगों का तापमान अधिक पाये जाने पर उनके सैंपल जांच हल्द्वानी भेजे गए थे। साथ ही इन सभी को टनकपुर और बनबसा में क्वारंटाइन किया गया था । इनमें से 30 लोगों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार को दोपहर बाद आ गई थी, जिसमें से सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। नौ की जांच रिपोर्ट शुक्रवार देर रात सामने आई, जिसमें से 7 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
सीएमओ डॉ आर सी खंडूरी ने बताया कि टनकपुर और बनबसा में क्वारंटाइन किए गए 39 लोगों में से देर रात 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।