देहरादून । नैनीताल निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। महिला ऋषिकेश एम्स में भर्ती थी। इसके साथ ही राज्य में संक्रमित मामलों की कुल संख्या 52 हो गई है। हालांकि 33 लोग ठीक भी हुये हैं ।इस तरह अब राज्य में सक्रिय कोरोना 19 रह गये हैं। आज संक्रमित पाई गई महिला 22 अप्रैल से एम्स में भर्ती है।
संक्रमित महिला नैनीताल की रहने वाली है। एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमण का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक नर्सिंग ऑफिसर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने इस मामले की पुष्टि की है।