देहरादून । कोरोना महामारी के मद्देनजर उत्तराखंड बोर्ड की कुछ परीक्षाएं नहीं हो पाई थी। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने आज राज्य के जिलाधिकारियों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंसिग में बताया कि शेष परीक्षाएं 15 से 20 जून के बीच हो सकती है। वहीं परीक्षा मूल्यांकन कार्य भी एक जून से शुरू किए जाने को विभाग तैयारियां कर रहा है। उत्तराखंड बोर्ड जुलाई माह में परिणाम घोषित करने की कवायद में जुट गया है।
दरअसल राज्य के पहाड़ी इलाकों में जून अंत तक बारिश शुरू हो जाती है। तब बोर्ड परीक्षा कराने में दिक्कत हो सकती है। परीक्षा के लिए तीन दिन चाहिए। एक दिन की दो पालियों में अलग अलग कक्षाओं की परीक्षा हो सकती हैं। परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था बनाने में सभी जिलाधिकारियों को सहयोग देना होगा।
एक जून से मूल्यांकन शुरू किये जाने को लेकर उन्होंने जिलाधिकारियों से कहा कि मूल्यांकन केंद्र वाले इंटर कॉलेजों को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के बजाय प्राइमरी और जूनियर स्कूल के भवनों को इस काम के लिए इस्तेमाल किया जाए। इस बीच ग्रीष्मावकाश को देखते हुए कोरोना ड्यूटी निभा रहे शिक्षकों के लिए विभाग अलग से आवश्यक सेवा संबंधित आदेश निकालने की तैयारी कर रहा है।