बिड़ला उद्योग समूह के चेयरमैन बसंत कुमार बिड़ला का निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे। 12जनवरी 1921 में जन्मे बी के बिड़ला महज़ 15 वर्ष की आयु में ही कारोबार से जुड़ गये थे। घनश्याम दास बिड़ला के सबसे छोटे पुत्र बसंत बिड़ला ने बिड़ला समूह को ऊंचाइयों पर पहुचाया था। बीके बिड़ला ग्रुप की कंपनियों में सेंचुरी टेक्सटाइल्स और केसोराम शामिल हैं।
