रामनगर संयुक्त चिकित्सालय को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से 80 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त हुई है। अनिल बलूनी द्वारा पूर्व में आईसीयू यूनिट की घोषणा की थी। इसमें 40 लाख रुपया मशीनों के लिए अस्पताल को ओर 37 लाख रुपया भवन निर्माण के लिए लोकनिर्माण बिभाग को को दे दिये है। साथ ही यह भी आश्वस्त किया और धनराशि की जरूरत पड़ी तो दी जायेगी। रामनगर के चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम ने कहा कि रामनगर के इतिहास में किसी राज्यसभा सांसद द्वारा 80 लाख रुपये की धनराशि पहली बार प्रदान की है। इस अवसर विधायक दीवान बिष्ट ने चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अभिषेक के साथ इसका शुभारंभ नारियल फोड़ कर किया। कार्यकम को भाजपा जिला मंत्री मदन जोशी, अस्पताल के सीएम एस टी के पन्त, बी डी जोशी तथा देवेन्द्र चिलवाल ने सम्बोधित किया,। इस दौरान जगमोहन सिह बिष्ट, नरेन्द्र शर्मा, नरेंद्र चौहान राकेश अग्रवाल , मनोज रावत, नवीन करगेती, सुरेश घुगत्याल, मनमोहन सिंह बिष्ट, विवेक सम्भल, मनीष अग्रवाल जगदीश लोहनी आदि भी मौजूद रहे।
Check Also
आज का पंचाग :कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक
🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *०१ फरवरी २०२३* सम्वत् -२०७९ सम्वत्सर …